स्कूलों में नए टाइम टेबल को लेकर शिक्षक नाराज हैं, इस व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एक ही शिफ्ट में कक्षाओं को चलाने की मांग की।
![]() |
विरोध प्रदर्शन करते शिक्षक, फोटो- pnp |
चन्दौली। माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को क्षेत्र के सदलपुरा स्थित गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन का कार्य बहिष्कार कर शासन द्वारा नए पठन-पाठन के समय सारणी में बदलाव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान शिक्षकों की मांग रही की शिक्षण कार्य पूर्व की भांति 9:00 से 3:00 कराया जाए। दो शिफ्ट में शिक्षण कार्य होने से सुबह से शाम तक शिक्षकों को शिक्षण कार्य करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि सुबह से ही विद्यालय में पहुंचे शिक्षक को आने के बाद दूर जाने वाले शिक्षकों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो वहीं छात्रों को भी दो-दो शिफ्ट में पठन कार्य से परेशानियां उठानी पड़ रही हैं ।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व की भांति 9:00 से 3:00 विद्यालय चलने पर सभी लोगों को सहूलियत महसूस होगी और पठन-पाठन भी सुचारू रूप से संचालित होता रहेगा। इस दौरान राजकुमार खरवार,मिथिलेश कुमार सिंह, उमेश सिंह, विनोद प्रजापति,अवधेश मिश्रा, अशोक कुमार आदि लोग शामिल रहे।