पचफेड़वा नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर बुधवार की देर शाम बाइक से जा रहे परिवार को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
अलीनगर, चंदौली। जनपद चन्दौली के थाना क्षेत्र के पचफेड़वा नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर बुधवार की देर शाम बाइक से जा रहे परिवार को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए ।
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली के अंतर्गत चिंतामन गांव के रहने वाले 40 वर्षीय जमशेद खां अपनी पत्नी शाहीन बेगम 36 वर्ष,पुत्री मंतशा 9 वर्ष व पुत्र अतीक 8 वर्ष को अपने ससुराल गाजीपुर जिले के जमानियां थाना के खिदिरपुर गांव से लेकर बाइक से वापस अपने गांव चितवन जा रहे थे।
जैसे ही वे पचफेड़वा के पास पहुंचे थे कि नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर ट्रक ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चपेट में आने से पत्नी शाहीन बेगम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जमशेद खां और उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। रात होने के कारण ट्रक ड्राइवर मौका देख वाहन लेकर वाराणसी की तरफ भाग निकला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद अगली कार्रवाई की जा रही है।