सकलडीहा मोड़ स्थित सरकारी भांग की दुकान से अवैध तरीके से गाजा बिक्री करने वाला शातिर युवक को पुलिस ने धर दबोचा।
![]() |
गाजा बिक्री करने वाले शातिर युवक को पुलिस ने धर दबोचा, फोटो-pnp |
अलीनगर(चन्दौली)। सकलडीहा मोड़ स्थित सरकारी भांग की दुकान से अवैध तरीके से गाजा बिक्री करने वाला शातिर युवक को पुलिस ने धर दबोचा।
अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा मोड़ स्थित बुधवार की शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध सात सौ पचास ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शातिर युवक सुमित गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 9 अलीनगर का रहने वाला है। जिसको धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त गांजा की पुड़िया बनाकर अपने खर्च के लिए घूम घूम कर बिक्री करता था जो बुधवार को पुड़िया बनाकर बेचने के लिए जा रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक ताराचंद सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार आदि लोग मौजूद थे।