समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी केदार यादव की देखरेख में तमाम गांवों में बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट दुरुस्त करने का काम किया गया।
![]() |
वोटर लिस्ट दुरुस्त करते हुए, फोटो-pnp |
अलीनगर, चन्दौली। यूपी विधानसभा चुनाव-2021 के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गई है। बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट में नाम बढवाने का काम पार्टियों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
इसी के तहत मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी केदार यादव की देखरेख में बसनी,रेवसा, गंजख्वाजा, झांसी, डिग्घी अधियार की मड़ई सहित सेक्टर के तमाम गांव में बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट दुरुस्त करने का काम किया गया।
उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्देश पर अभियान के तहत इस कार्य में संगठन के लोग जुटे हुए हैं। इस मौके पर कपिलदेव यादव, दिनेश प्रजापति,प्रमोद यादव, मनोज प्रधान, वंशराज यादव, अनिल यादव,राकेश,अशोक गोड,सिकंदर बारी आदि बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।