जन समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का छात्र संगठन ने किया समर्थन

जन समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का छात्र संगठन ने किया समर्थन

जन समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का छात्र संगठन ने किया समर्थन। अब तक 4900 लोंगो ने हस्ताक्षर कर अभियान को अपना समर्थन प्रदान किया। 

हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए, फोटो-pnp

गाजीपुर। फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास, नगर क्षेत्र के कई इलाकों की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने सहित अन्य मांगों को लेकर नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। 


पांचवें दिन छात्रसंघ संगठन ने नगर के मिश्रबाजार में चले अभियान में अपना समर्थन दिया, अब तक 4900 लोगो ने हस्ताक्षर कर अभियान को अपना समर्थन प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि छह वर्ष बाद भी विशेश्वरगंज ओवरब्रिज दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण नहीं कराया गया। ब्रिज के एक तरफ से छोटे चारपहिया सहित अन्य वाहनों का आवागमन तो रहे हैं, लेकिन दूसरी से सिर्फ पैदल और बाइक सवार ही निकल पा रहे हैं। 


एक तरफ से चारपहिया वाहनों के आमने-सामने आने पर जाम की समस्या खड़ा हो जा रही है। इससे आएदिन आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर जाम लगने के दौरान नगर के अन्य मार्गों पर भी जाम लग जा रहा है।


 छात्र नेता शशांक उपाध्याय ने कहा कि इसके अलावा लालदरवाजा से सुजावलपुर, टेढ़वा-नवाबगंज मार्ग, चीतनाथ मार्ग के साथ ही नगर से होकर गुजर रहा हाइवे मार्ग भी खस्ताहाल हो गया है। हर कदम छोटा-बड़ा गड्ढा मौजूद है। इन गड्ढों की वजह से आएदिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। ऐसा नहीं कि इन खस्ताहाल सड़कों की जानकारी नगरपालिका को नहीं, लेकिन पता नहीं किन कारणों से वह इन्हें दुरुस्त कराने को लेकर गंभीर नहीं हो रहा है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि नगरपालिका को जनता की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं है। 


छात्र संघ संगठन ने चेतावनी दिया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। हस्ताक्षर अभियान में पूर्व छात्रसंघ दीपक उपाध्याय, अम्बुज राय, चमचम चौबे, शशांक उपाध्याय, विवेक सिंह,अभिषेक राय, दीपक कुमार, राजदीप रावत,प्रांशु राय, रोहित,पप्पू प्रजापति, जैद आलम, इमरान अंसारी सहित दर्जनों क्षेत्रवासी शामिल थे।

पढ़ें 👉 Purvanchal का ताजातरीन खबरें...(Letest News) पूर्वांचल हिंदी समाचार (Hindi Breaking News) के लिए सर्च करें. 👉Purvanchal News Print. खबरों के लिए फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम पर जुड़ें।