स्थानांतरण नौकरी प्रक्रिया का एक हिस्सा-परमानन्द सिंह

स्थानांतरण नौकरी प्रक्रिया का एक हिस्सा-परमानन्द सिंह

 भाजयुमो जिला मंत्री व सैयदराजा विधानसभा संयोजक संजय उपाध्याय के नेतृत्व में स्थानांतरित धीना थानाध्यक्ष का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर विदाई करते भाजपाई। फोटो/pnp

धीना, चन्दौली। स्थानीय थाना पर रविवार को भाजयुमो जिला मंत्री व सैयदराजा विधानसभा संयोजक संजय उपाध्याय के नेतृत्व में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इसमें धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति का बबुरी थाना पर स्थानांतरण होने पर भाव भीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में सम्मानित नागरिकों, भाजपाइयों, व्यापार मण्डल व पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर विदाई किया। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के आंखों में आंसू छलक गया।


भाजपा जिला मंत्री परमानन्द सिंह ने कहा कि थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति मात्र 13 महीने अपने कार्यकाल में ग्रामीणों व आम जनमानस से काफी घुल मिल गए थे।बड़े बड़े विवादों को सलीके तौर पर खत्म करवाने का प्रयास करते रहे।क्षेत्र में घटना दुर्घटना होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर समस्या का निदान करवाने में हमेशा आगे रहे। 


इनका 12 माह 28 दिन का निर्विवाद कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है।इससे दिन पर दिन ग्रामीणों से काफी घुल मिल गए।अचानक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर धीना बबुरी थाना पर स्थानांतरण पर ग्रामीणों को काफी दुःख हुआ है। हर कोई ईमानदार, निष्ठावान व मिलनसार अधिकारी के स्थानांतरण की सूचना पर अफसोस करता रहा।


इस मौके पर संजय उपाध्याय, कामेश्वर राय, डॉ. संजय सिंह, शंकर गुप्ता, मनोज अग्रहरि, मोहन राय,अरविंद वर्मा, इंदल यादव, पवन सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, मंजीत सिंह, सुनील पांडेय, हेमन्त उपाध्याय, आलोक राय, बच्चा पाल, अखिलेश सिंह, विकास राय, सोनू राय आदि रहे।