मछली पकड़ने गए अधेड़ की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, बाल-बाल बचे दो साथी

मछली पकड़ने गए अधेड़ की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, बाल-बाल बचे दो साथी

 

सांकेतिक फोटो

नौगढ़ चन्दौली। झरियवा नाले में बारिश के दौरान मछली पकड़ रहे अधेड़ की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।परिजनों ने दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। 

जबकि उसके दो दोस्त बाल-बाल बच गए। उसको तड़पता देख उसके अन्य साथी हांफते - भागते हुए गांव में पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी दी । 

मृतक के बेटे दिनेश की सूचना पर देर सायं काल पहुंची थाना पुलिस ने मौका- मुआयना कर घटना की जानकारी ली।इधर हादसे की जानकारी होते परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। 


सीओ श्रुति गुप्ता ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर भी प्राप्त हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया। नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगाई गांव के सहरसताड़ बस्ती में रहने वाला पखंडी कोल पुत्र लोला कोल (52) मनरेगा का जॉब कार्ड धारक तथा मजदूरी का काम करता था।

 बृहस्पतिवार को बारिश की वजह से काम पर नहीं जा पाया तो जंगल के अंदर झरियवा नाले में मछली पकड़ने चला गया। उसके साथ बस्ती के भी कुछ लोग गए हुए थे। 

तीनों अलग-अलग किनारों पर छतरी के नीचे बैठकर मछली पकड़ रहे थे, जबकि कुछ ही दूरी पर पखंडु बैठा था। सायंकाल के वक्त तेज बारिश में आकाश में बिजली चमकने लगी। जैसे ही तेज आवाज में गड़गड़ाहट शुरू हुई तो मछली पकड़ने वाले साथी भागने लगे, जबकि कुछ कदम ही पखंडू चला था कि वह आकाशीय पर बिजली के चपेट में आ गया। 

घटना की जानकारी होने के बाद पहुंची नौगढ़ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। और शव को थाने ले आई। नौगढ़ थाने में शव से लिपटकर उसकी पत्नी सुकवारी और इकलौता पुत्र दिनेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।