जिउतिया के दिन अपने दोस्त के साथ भैसाहा नदी में नहाने गयी एक किशोरी की डूबने से मौत हो गयी।
![]() |
सांकेतिक फ़ोटो |
घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी। साथ ही किशोरी के शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बेलाउर गांव के रहने वाले मुनेन कमकर की पुत्र सुप्रिया कुमारी बताया जाती है।
बताया जाता है कि बेलाउर की रहने वाले मुनेन कमकर की बारह वर्षीय पुत्री अपने दोस्त के साथ गांव के ही भैसाहा नदी में नहाने के लिए बुधवार की शाम गयी थी। जहां नहाने के दौरान सुप्रिया गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी। जब सुप्रिया नहीं दिखाई दी तो उसकी दोस्त खोजबीन करने लगी और चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग उसकी खोजबीन में जुट गये। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना औद्योगिक थाना की पुलिस को दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी। वहीं स्थानीय लोगों ने किशोरी के शव को नदी से बाहर निकाला। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.