सैदपुर थाना क्षेत्र की भद्रशेन गांव निवासी अजीत कन्नौजिया ने पत्नी ऊषा देवी व छह माह की बेटी के साथ गंगा में छलांग लगा दी।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग पुल पर पहुंच कर रोने चिल्लाने लगे। वही खबर पाकर पहुंची सैदपुर पुलिस जांच पड़ताल कर वापस यह कहकर लौट गयी की घटना बलुआ थाना क्षेत्र की है, जबकि बलुआ क्षाना से एक पुलिस लिखा पढी कर वापस लौट आयी। किसी ने भी शव खोजने का प्रयास नहीं किया। इस दौरान लोग पुलिस का ऐसा चरित्र देख आश्चर्य चकित हो गये। वहीं मानवता भी तार-तार टूटती नजर आयी।
बता दें कि सैदपुर थाना क्षेत्र के भद्रशेन गाव निवासी श्यामलाल कनौजीया के चार पुत्र है। जिसमें से तीसरे स्थान पर रहा अजीत कनौजीया जिसकी शादी डेहरा गांव मे डेढ वर्ष पूर्व हुई थी । कोरोना टीका लगवाने के नाम पर पत्नी व बच्ची सैदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आये हुए थे। जहां सैदपुर पुल पर आकर एकाएक गंगा नदी कूद गए। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर परिवार वाले पुल पर पहुंच गये और रोने बिलखने लगे। वहीं सूचना पर पहुंची सैदपुर पुलिस जांच पड़ताल कर वापस यह कहकर लौट गयी कि यह मामला बलुआ थाना क्षेत्र का है। जबकि बलुआ पुलिस का एक सिपाही मौके पर पहुंचकर लिखा पढी कर वापस आ गयी।
किसी ने शव की खोजबीन करना मुनासिब नहीं समझा दोनों पुलिस आला अधिकारियों के आदेश के इन्तजार में हैं, जबकी भुक्त भोगी इस घटना को लेकर काफी परेशान है। अंत में बलुआ पुलिस को ही शव को खोजना पडा। अब एक साथ तीन लापता लोगों को पुलिस को खोजना पड़ रहा है। इनके परिजन व पिता श्यमलाल कनौजिया द्वारा बलुआ थाना पर मंगलवार को घटना के सम्बद्ध में तहरीर देकर बहू बेटे और बच्ची को खोजने कि गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कोई शव बरामद नहीं हो सका है।