मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लखमीपुर में आपसी विवाद में पति ने पत्नी का दबाकर हत्या दी। फिर खुद बताने मुगलसराय कोतवाली पहुंच गया, यह देख पुलिस अवाक रह गई।
![]() |
घर में घटना की जांच करती पुलिस, फोटो-pnp |
● मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को दिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लखमीपुर में आपसी विवाद में पति ने पत्नी का दबाकर हत्या दी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक खुद कोतवाली पहुंचकर इसकी जानकारी दी। यह जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
![]() |
मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान, फोटो-pnp |
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र की शादी धानापुर क्षेत्र के नरौली गांव की संगीता के साथ 12 वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों लख्मीपुर में परिवार से अलग रहते थे। दोनों से तीन बच्चे हैं। जिसमें 10 वर्ष का पुत्र सन्नी और सात साल की दो जुड़वा बेटियां रिद्धी और सिद्धी हैं। धर्मेंद्र दिल्ली में नौकरी करता था। लेकिन कोरोना के चलते नौकरी छूट जाने के बाद घर पर ही रह रहा था।
घटना के समय तीनों बच्चे लोहरा में थे।घटना के बाद कोतवाली पहुंचा धर्मेंद्र ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। कई दफा पंचायत भी हो चुकी थी। कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि मामला कई बार कोतवाली तक भी आ चुका है।
मंगलवार को पति-पत्नी एक बार फिर आपस में उलझ गए। इस बार फिर पति-पत्नी का विवाद इतना तूल पकड़ा कि पति ने पत्नी संगीता का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद मुगलसराय कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। युवक के मुंह से यह बात सुन पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी एसपी को दी।जानकारी होते ही एसपी अमित कुमार भी लख्मीपुर पहुंच गए और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।