सीएम योगी के आगमन पर छात्रों ने पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर सदर एमएलए डॉ संगीता बलवंत व एम.एल.सी विशाल सिंह चंचल का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया।
![]() |
पुतला दहन करते छात्र, फ़ोटो-pnp |
● मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर भी निराश हुए छात्र, गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर चली आ रही मांग नहीं हुई पूरी
इससे नाराज सीएम योगी के आगमन पर छात्रों ने पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर सदर एमएलए डॉ संगीता बलवंत व एम.एल.सी विशाल सिंह चंचल का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया।
बता दें कि सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन गाजीपुर जनपद में हुआ और यहां की जनता तथा युवा काफी उत्साहित थे कि उनकी वर्षों पुरानी मांग जो गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर चली आ रही है वह आज पूरी हो जाएगी, लेकिन सब धरी की धरी रह गई।
युवाओं के चेहरे पर उदासी छा गई, जिस वजह से छात्रों ने पीजी कॉलेज के मुख्यद्वार पर सदर विधायिका डॉ संगीता बलवंत व एम.एल.सी विशाल सिंह चंचल का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।
पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि एक दिन पूर्व ही ट्वीट व वाट्सएप के माध्यम से सदर की विधायिका डॉ संगीता बलवंत व एम.एल.सी. विशाल सिंह चंचल को मुख्यमंत्री तक छात्रों कि बात पहुंचाने का निवेदन किये थे लेकिन न तो जनप्रतिनिधियों ने युवाओं कि बात सुनी और ना ही पहुचाना उचित समझा जिससे छात्रों में काफी आक्रोश है और जनप्रतिनिधि का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।
आगे श्री उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर अब गाजीपुर के युवा आगे बड़ी रणनीति बनाकर स्थापना की लडाई लड़ेंगे । इस मौके पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, प्रवीण पाण्डेय, दीपक कुमार, अनिल कुमार, अक्षय यादव, विकास यादव,रघुराज सिंह,अभिमन्यु कुमार, अभिलाष यादव,, रोशन सिंह,राजू पाण्डेय,अरूण कुमार इत्यादि छात्र मौजूद रहे।