जलालपुर गांव में वैक्सीनेशन का पहला व दूसरा डोज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 507 लोगों को लगाया गया। इसमें बढ़-चढ़कर ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
सकलडीहा, चन्दौली। विकास खंड सकलडीहा के जलालपुर गांव में सोमवार को वैक्सीनेशन का पहला व दूसरा डोज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 507 लोगों को लगाया गया। इसमें बढ़-चढ़कर ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
शासन स्तर पर प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके तहत क्षेत्र के जलालपुर गांव में सोमवार को 18 से 44 व 44 वर्ष से ऊपर वालों में 507 लोगों को वैक्सीनेशन का पहला व दूसरा डोज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में संध्या पटेल, शांति देवी,कंचन,शीला, आशा आदि कर्मचारी मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा के प्रभारी डॉक्टर एसके यादव ने बताया कि सकलडीहा स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित प्रत्येक गांव में बारी-बारी से कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान राजबली यादव, अशोक यादव, संतोष यादव, सुनीता देवी,शांति देवी आदि मौजूद रहे।