व्यापारी के निधन पर पूर्व जिपंस ने परिवारजनों को दिया सांत्वना

व्यापारी के निधन पर पूर्व जिपंस ने परिवारजनों को दिया सांत्वना

पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने शनिवार को कस्बा निवासी 42 वर्षीय बाल मकुंद रस्तोगी के निधन पर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया

फोटो: कमालपुर कस्बा में व्यापारी की मौत के परिजनों को सांत्वना देते पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली।

कमालपुर, चंदौली। पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने शनिवार को कस्बा निवासी 42 वर्षीय बाल मकुंद रस्तोगी के निधन पर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया।वही परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।


कहा कि कमालपुर बाजार के सभी व्यापारियों से मेरा आत्मीय सम्बन्ध है इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है।


कस्बा निवासी स्वर्गीय राधेश्याम रस्तोगी का 42 वर्षीय पुत्र बाल मकुंद रस्तोगी शुक्रवार को अपने घर में ग्राइंडर से दीवाल काट रहे थे।अचानक ग्राइंडर का ब्लेड छिटककर गर्दन व चेहरे पर जा लगा।इससे व्यापारी बुरी तरह से जख्मी हो गए।


आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण घायल व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जंहा इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई।इससे घर पर कोहराम मच गया।व्यापारी अपने घर का कमाऊ इकलौता युवक था।शनिवार को पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली मृतक व्यापारी के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया। वहीं शोकाकुल परिवार को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।


इस मौके पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली,अजीत पांडेय, टप्पू सिंह, धनंजय खरवार, रामनगीना पांडेय, नरेंद्र यादव, शिवजी वर्मा, संजय मौर्य आदि रहे।