भाजपा नेता प्रकरण में पुलिस बैक फुट पर आई, एसपी ने दरोगा सहित 04 को किया निलंबित

भाजपा नेता प्रकरण में पुलिस बैक फुट पर आई, एसपी ने दरोगा सहित 04 को किया निलंबित

 भाजपा नेता के साथ मारपीट करने वाले एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सैयदराजा थाने में एक साथ चार पर गाज गिरी है।


चन्दौली। जनपद के सैयदराजा थाना में भाजपा नेता द्वारा किये गए बदसलूकी प्रकरण में चन्दौली पुलिस बैक फुट पर आ गई है । पुलिस के अनुसार भाजपा नेता के साथ मारपीट करने वाले एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सैयदराजा थाने में एक साथ चार के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


सैयदराजा थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट में पाए गए एक दरोगा व तीन पुलिस कर्मी दोषी


जानकारी के मुताबिक सैयदराजा थाने में भाजपाई नेता के प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली को रिपोर्ट प्रेषित की गई , जिसमें 28 सितम्बर 2021 की शाम को विशाल मद्धेशिया  नामक व्यक्ति अपने वार्ड में दो व्यक्तियों के मध्य हुए जमीनी विवाद के प्रकरण में थाने पर आए हुए थे और आपस में इन लोगों के बीच तेज आवाज में बातें की जा रही थी उसी दौरान संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा किसी बात को लेकर कहासुनी-मारपीट हो गई। जिस पर थाने पर मौजूद उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव, आरक्षी- शैलेन्द्र यादव व आरक्षी- सत्यलोक चौहान द्वारा भी उनसे कहासुनी-मारपीट की गयी।

उक्त पुलिसकर्मियों का आचरण सर्वथा अनुचित एवं विभाग की छवि को धूमिल करने वाला है और इन सबके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने की बजाय अमर्यादित व्यवहार किया गया। जिस पर उपरोक्त चारों पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। प्रकरण से सम्बन्धित जांच एवं अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।

 

 चन्दौली पुलिस की शिकायत सीएम तक पहुंची तब फाड़ देने की धमकी सुनने वाले दरोगा भी नपे


बताते हैं कि चन्दौली जनपद के पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने के बाद यह मामला गरमा गया। जिस तरह से पुलिस ने रातों रात भाजपा नेता को पकड़ कर विभिन्न धाराओं में जेल भेजने का काम किया तभी से यह पुलिसिया कार्रवाई भाजपा नेताओं को खलने लगी थी। इसके बाद यहां का सारा प्रकरण मुख्यमंत्री व संगठन तक पहुंचा। फिर लखनऊ से कड़े निर्देश के बाद चन्दौली पुलिस बैकफुट पर आ गई। यहां तक जिस दरोगा को भाजपा नेता ने जाति सूचक संबोधन व उसे फाड़ देने की धमकी दी, उनको भी दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है। 


सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल न गिरने पाए इसके लिए यह कार्रवाई जरूरी समझी गई है। नाम न छापने की शर्त पर लखनऊ में बैठे एक बड़े नेता ने ऑफ द रिकार्ड में बताया कि चन्दौली में इससे भी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुलिस उच्चाधिकारी को भी हटाया जा सकता है।  फिलहाल अभी उन्हें इस प्रकरण में सरकार व पुलिस की खराब हुई छबि को ठीक करने को कहा गया है।