101 डिग्री बुखार में भी हाउस आरेस्ट रहे आइपीएफ नेता अजय राय

101 डिग्री बुखार में भी हाउस आरेस्ट रहे आइपीएफ नेता अजय राय

अब पूर्वांचल में भी किसान आंदोलन उबलना शुरू हो गया है। किसान नेता अजय राय 101 डिग्री बुखार में भी हाउस आरेस्ट रहे।

दवा के लिए ले जाती पुलिस, फोटो- सोशल मीडिया

 ● शनिवार को सुबह सात बजे से पुलिस घर पर देने लगी पहरा, शुक्रवार को भी रहे पुलिस के घेरे में

 चकिया, चन्दौली। 101 डिग्री बुखार में भी पुलिस द्वारा हाउस आरेस्ट किये जाने पर आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य व किसान नेता अजय राय ने शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह मेरे शरीर को रोक सकते हैं, कहीं आने - जाने से पाबंदी लगा सकते हैं लेकिन मेरे बुलंद इरादे और सपनों को कैद नहीं कर पायेंगे। 

हाउस आरेस्ट किसान, मजदूर नेता अजय राय

आगे कहते हैं कि हमें शुक्रवार को भी हाउस अरेस्ट किया गया था, लेकिन आज यानी शनिवार को हमारी तबियत खराब रही। किसी तरह दवा लेकर आया हूँ।  दवा लेने निकला तो हर समय लोकेशन पुलिस लेती रही। ख़ुद गाड़ी पर बैठाकर मुझे ले गई। अभी बुखार 101 डिग्री हैं, मैं बनारस इलाज के लिए जाना चाहता था, घर पर पत्नी के अलावा कोई नहीं है। 



वह सत्ता दल पर आरोप लगाते हैं कि जब कोई तानाशाह डरता है तब वह पुलिस को आगे करने की बात करते हैं। आगे कहते हैं कि तीनों काले कृषि कानून की वापसी, न्यूनतम फसलों के समर्थन कानून की  गारंटी और लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा आत्मघाती हमला होने के खिलाफ अब पूर्वांचल में भी किसान आंदोलन उबलना शुरू हो गया हैं।


 संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भी विरोध जारी है, और आगे भी  रहेगा। लेकिन किसानों के आंदोलन से डरी यह सरकार तानाशाही पर उतर गई है। आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य श्री राय ने कहा कि पुलिस के अंदर मानवता भी खत्म हो गयी हैं, शुक्रवार को हमें दिन भर घर में नजर बंंद कर दिया गया। रात भर शरीर बुखार से तप रहा था क्योंकि कुछ सेकेंड के लिए हम चेतना शून्य हो जाते हैं, इसका इलाज सर सुन्दर लाल अस्पताल में कई साल से चल रहा हैं, बावजूद सुबह सात बजे घर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया। 


कहते हैं कि उन्होंने प्रशासन से बताया कि हमें दवा लेना हैं और घर से बाहर जाना होगा। बावजूद पुलिस मेरा लोकशन लेती रही उसके बाद घर के अंदर पुलिस बैठी। इसका हम प्रतिवाद करते हैं, वे फिर से आरोप लगाते हुए कहते हैं कि जब तानाशाह डरता हैं तो पुलिस को आगे करता है।