बिहार जा रही तेज रफ्तार कार ने दो किसानों को कुचला

बिहार जा रही तेज रफ्तार कार ने दो किसानों को कुचला

  यूपी के सैयदराजा में नेशनल हाईवे 2 पर बिहार जा रही तेज रफ्तार कार ने दो किसानों को कुचल दिया। घटना के बाद भाग कर दुर्गावती थाने में सरेंडर किया।

कार में कुचल दिया, फोटो-pnp

चंदौली। यूपी के सैयदराजा में नेशनल हाईवे 2 पर बिहार जा रही तेज रफ्तार कार ने दो किसानों को कुचल दिया। घटना के बाद भाग कर कर्मनाश के पास दुर्गावती थाने में चालक ने कार सहित सरेंडर कर दिया। 


घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-2 पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दोनों दोस्त थे और अपने खेतों से काम करके घर वापस लौट रहे थे।


 दोनों मृतक नौबतपुर कस्बे के निवासी,खेत से वापस लौटे वक्त हाईवे क्रॉस करते समय हुआ हादसा


जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव निवासी मंगला राय (65) और मिठाई पासवान (55) जो कि नौबतपुर कस्बे के रहने वाले हैं।। वह दोनों नेशनल हाइवे 2 पार कर अपने खेत पर गए थे। फिर वे दोनों खेत से घर वापस लौट रहे थे। तभी हाइवे पार करने के दौरान वाराणसी से बिहार जा रही एक कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।


रोते बिलखते परिजन, फोटो: pnp

इस हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और रोते बिलखते मौके पर परिजन भी पहुचें। आक्रोशित लोंगो ने सड़क जाम कर दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने कार को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस को सूचना दी। जिस आधार कार चालक को बिहार पुलिस ने पकड़ भी लिया। हाईवे जाम कर रहे लोंगो को पुलिस ने किसी तरह शांत कराया, फिर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।