कृषि विभाग का 11 से शुरू होगा तीन दिवसीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का विशेष अभियान

 कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसी भी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया है। 



चन्दौली। कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसी भी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया है। 

यह अभियान 11 से 13 तक चलेगा। ताकि किसान सम्मान निधि का किसी भी त्रुटिपूर्ण की वजह से लाभ उठाने से वंचित किसान इस प्रक्रिया को ठीक करा सकें।

 उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली के सकलडीहा विकासखंड के सभी सम्मानित किसान भाईयों,बहनों को कृषि विभाग ने सूचित किया है कि "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना"में लाभ से वंचित किसान जिनका आधार इनवैलिड (आधार नम्बर गलत फीड), नेम मिसमैच(आधार कार्ड के अनुसार नाम नही),के कारण भुगतान रोक दिया गया है, उनके आधार नम्बर संशोधन,नाम सही करने के लिए राजकीय बीज गोदाम कृषि / उप सम्भागीय कृषि प्रसार कार्यालय सकलडीहा ( ब्लॉक के बगल में) पर शासन के निर्देश पर किसानों के लिए विशेष अभियान "पी0 एम0 किसान सम्मान निधि समाधान अभियान " का आयोजन किया गया है। 


इस विशेष अभियान में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की स्पष्ट फोटोकापी के साथ अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

"पी. एम. किसान सम्मान निधि समाधान अभियान" आयोजन का विवरण निम्नवत है :-

● दिनांक : 11/10/2021 से 13/10/2021तक।
(तीन दिवसीय)
● समय -सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।
● स्थान :राजकीय बीज गोदाम /उप सम्भागीय कृषि प्रसार कार्यालय सकलडीहा।


विशेष नोट :

1.आधार के फोटोकापी के उपर किसान का हस्ताक्षर व मोबाइल नम्बर जरुर होना चाहिए।

2.सबसे उपर आधार की फोटोकापी फिर बैंक पासबुक की फोटोकापी व सबसे नीचे खतौनी की फोटोकापी अच्छी तरह स्टेपल होना चाहिए।

3.कृपया, सभी लोग इस सूचना को जनहित में अपने- अपने गाँव के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित करें।

4.कृपया अपने परिचित सभी किसानों को यह जानकारी दें।