बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर ट्रक से बस की भिडंत होने से लगभग नौ की मौत हो गई व 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल मरीज, फोटो-pnp |
इनमें 26 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गई था, खबर पाकर पुलिस व आसपास के लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गए थे।
दिल्ली से बहराइच जा रही थी, इसमें सवार थे 60 से 70 यात्री
हादसे का शिकार हुई बस जिसका नम्बर UP 40 T 9786 दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। यह हादसा बाराबंकी जनपद के नगर कोतवाली की माती पुलिस चौकी के बबुरी गांव के पास उस समय हुआ जब गाय को बचाने में बस की टक्कर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से हो गई।
प्रशासन ने की नौ के मरने की पुष्टि, 32 घायल
पुलिस के अनुसार इस हादसे में प्रशासन ने अब तक नौ लोगों की मरने की पुष्टि की है और 32 के घायल होना बताया गया है। वहीं कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के उन्हें घर जाने दिया गया। ट्रक और बस की आमने सामने टक्कर इतनी तेज हुई कि बस का एक पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में घायल हुए लोंगों को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने मौके का मुआयना करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल भी जाना।
मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सरकारी आर्थिक मदद
जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि मृतकों के घर वालों को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों में गोंडा, बहराइच और बाराबंकी के लोग शामिल। मरने वालों में केवल एक बहराइच के व्यक्ति की पहचान हुई है वहीं अभी तक आठ शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।