डीएम चन्दौली ने शहाबगंज विकास खंड के मुबारकपुर ग्राम में मनरेगा संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण

डीएम चन्दौली ने शहाबगंज विकास खंड के मुबारकपुर ग्राम में मनरेगा संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शहाबगंज विकास खंड के मुबारकपुर ग्राम में मनरेगा संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया गया।

मनरेगा काम का निरीक्षण करते डीएम चन्दौली, फोटो- Twitter

चन्दौली। गुरुवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शहाबगंज विकास खंड के मुबारकपुर ग्राम में मनरेगा संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर जगदीश जायसवाल के खेत के पास मेढ बंदी का कार्य कराया जा रहा था । वहां पर नागरिक सूचना बोर्ड (CIB) लगा हुआ था। मौके पर 80 मजदूर का कर रहके थे। जिसमें 46 महिलाएं तथा 34 पुरुष कार्य करते हुए पाए गए।

चन्दौली डीएम ने जांचा मनरेगा काम, फोटो-Twitter

 यहां डीएम ने कहा कि मनरेगा कार्य का मूल मकसद है कि मजदूरों को बराबर काम मिलता रहे। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना ही प्राथमिकताओं में है। डीएम साहब मौके पर कराए जा रहे कार्यो से काफी संतुष्ट दिखे। उन्होंने मजदूरों से भी मजदूरी व समय से भुगतान के बाबत वार्ता किया। कार्य स्थल पर लगाए गए CIB नागरिक सूचना बोर्ड पर दर्ज रिपोर्ट की भी पड़ताल किया। इस मौके पर गांव के प्रधान, समिति के सदस्य के अलावा संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं



 वहीं देर शाम डीएम चन्दौली द्वारा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र शहाबगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी पाई गई।साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नही थी जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सक को वार्ड सहित स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित साफ सफाई रखे जाने के कड़े निर्देश दिए। क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराया जाय। इसमे कोई हीला हवाली या लापरवाही नही होनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने नवजात बच्चों के टीकाकरण, जन्मप्रमाण पत्र बनाये जाने तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य सेवाओं के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली।

नौबतपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की देखी प्रगति 

नौबतपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया । कार्यदाई संस्था PWD के अभियंता को परियोजना की महत्ता के दृष्टिगत निर्माण कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से तेजी से पूर्ण किया जाय। मानक व गुणवत्ता में कोई कमी नही होनी चाहिए इसका पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।