नोएडा में गोली मारकर वकील की हत्या, जमीनी विवाद की आशंका

नोएडा में गोली मारकर वकील की हत्या, जमीनी विवाद की आशंका

 दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपराधियों ने एक वकील को गोलियों का निशाना बनाकर भूनकर डाला।

सांकेतिक फोटो


नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपराधियों ने एक वकील को गोलियों का निशाना बनाकर उसकी हत्या कर दी है।

यह घटना उस समय हुआ जब वह घर के बाहर खड़ा था तभी अपराधियों ने उस पर गोली चला दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।  वकील की हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। यह घटना फेज-2 थाना क्षेत्र के इलाहबास की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फेज 2 थाना क्षेत्र के इलाहबास इलाके के रहने वाले वकील की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि अधिवक्ता की कुछ लोगों से जमीनी रंजिश चल रही है। पुलिस को आशंका है कि इसी जमीनी रंजिश में ही वकील की हत्या को अंजाम दिया गया है। 

खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों को ढूढने में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम भेज दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।