दुर्गावती पुलिस ने जायलो कार से पिस्टल, देशी कट्टा, 8 जिन्दा कारतूस एवं 3.3 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के गिरफ्त में तीन बदमाश, फोटो-pnp |
दुर्गावती से फूला देवी की रिपोर्ट दुर्गावती, कैमूर। स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दुर्गावती पुलिस ने एक जायलो कार से एक पिस्टल एक देशी कट्टा 8 जिन्दा कारतूस एवं 3.3 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार व्यक्ति नंदलाल यादव उर्फ दारा यादव ग्राम भानपुर गुंजन यादव एवं रंजन यादव ग्राम सरैया, थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी है ।
बताते चलें कि दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की कुल्हड़ियां मोड़ के पास एनएच दो पर छह अपराधी मिलकर हथियार के साथ एक कार से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
वहीं इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष के द्वारा एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एनएच- दो पर कुल्हड़िया मोड़ के पास एक कार में बैठे भानपुर गांव निवासी नंदलाल यादव उर्फ दारा यादव दूसरा सरैया गांव निवासी गुंजन यादव एवं रंजन यादव को पकड़ा गया जबकि मौके से बबलू मल्लाह, पंकज बैठा, एवं टिंकल यादव उर्फ सतीश यादव तीनों भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस द्वारा पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया ।