तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

 एनएच-2 पर तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

दुर्घटना में मौत, फोटो-pnp

कुदरा, भभुआ। पुसौली बाजार एनएच-2 पर तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार गाड़ी सहित सड़क पर गिर पडे़ ।पीछे से आ रहे ट्रक के चढ़ जाने की वजह से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

स्थानीय प्रशासन द्वारा घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। स्थानीय निवासियों द्वारा शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिए व मांग की गया घटना स्थल पर एसपी व डीएम को  आने के बाद ही शव को हटाया जाएगा।


 इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन से धक्का-मुक्की भी हुआ। मामले को गंभीर देखते हुए थानाध्यक्ष द्वारा अनुमंडल के मोहनियाँ एवं रामगढ़ थाने की पुलिस भी बुला ली गई। उसके बाद समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम प हेतु भेजा गया। मृतक व्यक्ति रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत मझूई गांव का बताया गया है।