पूर्व चेयरमैन प्रमोद कुमार सिंह जिला परिषद मोहनिया भाग-1 के प्रत्याशी ने कहा, जनता के समर्थन से फिर जीतूंगा चुनाव।
जनता का बढ़ता समर्थन, फोटो-pnp |
● जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए दिन रात करूंगा मेहनत
● जिला परिषद सदस्य मधु यादव ने मक्का छाप पर मुहर लगाने की मतदाताओं की अपील
भभुआ, कैमूर। जिला परिषद मोहनिया भाग-एक से जिला परिषद सदस्य पद हेतु प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन सह अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह ने मक्का छाप पर मतदाताओं से वोट करने मांग है। चुनाव प्रचार में उनके पक्ष में उनकी पत्नी जिला पार्षद मधु यादव ने मतदाताओं से अपने पति प्रमोद कुमार यादव के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
पूर्व चेयरमैन प्रमोद कुमार सिंह एवं जिला पार्षद मधु यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि जनता को चाहिए कि सुयोग कर्मठ शिक्षित एवं संघर्षशील प्रत्याशी के पक्ष में खड़े हों। चुनाव प्रचार के दौरान श्री सिंह ने जनता को भरोसा दिया कि मैं आप सभी के वादों पर खरा उतरूंगा।
मेरा हर कदम जनता के साथ, फोटो-pnp |
उन्होंने कहा कि जनता की जन समस्याएं मेरी समस्या है, उन समस्याओं को हल करना मेरा पहला प्रयास होगा। उन्होंने Aपकहा कि विगत 5 वर्षों तक कैमूर के चेयरमैन रहते हुए जनता की जन समस्याओं को हल करने का भरसक प्रयास किया हूं। जनता मुझे जिला परिषद सदस्य के रूप में मोहनियां भाग- 1 से निर्वाचित करती है तो जनता की हर सुख दुःख में सहभागिता बनूंगा।
जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह क्षेत्र के अकोढ़ी, अकोढ़ी मेला, बम्हौर ग्राम पंचायतों का दौरा करते हुए जनता के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे मक्का छाप पर मुहर लगाकर एक बार फिर क्षेत्र के विकास के लिए जनता वोट अवश्य डालेगी।