चन्दौली: पिता कोटेदार और पुत्र ग्राम प्रधान, नहीं दे रहे अधिकारी शासनादेश की प्रतियां

 डेरवा कला गांव के जयनाथ राम ने पिता कोटेदार व पुत्र ग्राम प्रधान एक ही परिवार के लोंगो के दो लाभ पदों पर बने रहने को लेकर जन सूचना मांगा है।

मांगा गया आवेदन पत्र, फोटो-pnp

जन सूचना के तहत रिपोर्ट देने मेंअधिकारी क्यों कर रहे हीलाहवाली ?

चन्दौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली जनपद के विकास खंड चहनियां के डेरवा कला गांव के जयनाथ राम ने पिता कोटेदार व पुत्र ग्राम प्रधान एक ही परिवार के लोंगो के दोनों लाभ पदों पर बने रहने को लेकर जन सूचना अधिकार के तहत शासनादेश की कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की है। बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है।


इन्होंने कहा कि डेरवा कला गांव में शासनादेश को छिपाकर पिता कोटेदार और पुत्र ग्राम प्रधान के पद पर बने हुए हैं। इसकी कॉपी जन सूचना अधिकार के तहत अधिकारियों से मांगी गई है।लेकिन बार-बार गुमराह किया जा रहा है। 


एक बार फिर 29 सितंबर को भी जन सूचना अधिकार के तहत शासनादेश की मांग की गई है। लेकिन अभी तक नहीं मिला है। जन सूचना अधिकार का सही रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा नहीं दी जा रही है ।