हत्या, डकैती समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल हार्डकोर नक्सली कुख्यात संतोष पासवान को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
● अपने ही गांव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के पास हुई गिरफ्तारी
● चुनाव में प्रत्याशियों की मदद करने के लिए पहुंचा था संतोष पासवान
बक्सर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या, डकैती समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल हार्डकोर नक्सली कुख्यात संतोष पासवान को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी उसके गांव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह के समीप से ही की गई।
वह पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की मदद करने के लिए अपने साथियों के साथ पहुंचा था तथा लोगों पर दबाव बनाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना के आलोक में एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा डीआइयू की टीम के द्वारा उसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि संतोष पासवान एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर बक्सर नगर के जयप्रकाश बस पड़ाव में टिकट काटने का काम करने वाले हरेंद्र सिंह, राजपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव के निवासी पप्पू पांडेय तथा राजपुर के ही गुड्डू पासवान की हत्या के साथ-साथ महदह के पास बैंक लूट तथा अन्य मामले दर्ज हैं।
पुलिस लगातार उक्त अपराधी की तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच एसपी नीरज कुमार सिंह को यह गुप्त सूचना मिली कि वह महदह के मुखिया प्रत्याशी विनोद सिंह तथा जिला परिषद प्रत्याशी मनोज कुशवाहा तथा चौसा के किसी मनोज की मदद करने के लिए आया हुआ है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अमित कुमार, डीआइयू के राहुल कुमार, आलोक कुमार, इम्तियाज खान, सालिक सिंह एवं पुलिस बल के सहयोग से एक टीम बनाई गई तथा कुख्यात को बुधवार की देर रात उसके गांव के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया।
वह अपने साथी रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बीसी कला निवासी विशाल कुमार तथा कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादरा निवासी अक्षय कुमार पासवान के साथ किसी आपराधिक योजना अंजाम देने की फिराक में कहीं जा रहा था। एक ही बाइक पर सवार तीनों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
तलाशी के क्रम में पकड़े गए अपराध कर्मियों के पास से दो देशी पिस्टल, 315 बोर के 6 कारतूस, तथा 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए बरामद सामानों एवं बाइक को जब्त करते हुए तीनों को तुरंत ही पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया।
साथी संग जेल ब्रेक कर भागा था पकड़ा गया हार्डकोर नक्सली
कुख्यात संतोष पासवान पर अपने साथी के साथ जेल से भागने का भी मामला दर्ज है। 18 दिसंबर 2011 को यह हार्डकोर नक्सली अपने साथी राजू राम के साथ सेंट्रल जेल से फरार हो गया था। कई सालों के बाद उसे राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर से गिरफ्तार किया गया। जमानत पर छूटने के बाद उसने हत्या और डकैती समेत कई की घटनाओं को अंजाम दिया और उसके बाद से लगातार फरार चल रहा था।