मड़ई में सो रहे युवक पर मौत बनकर गिरी दीवार , दूसरा घायल

मड़ई में सो रहे युवक पर मौत बनकर गिरी दीवार , दूसरा घायल

ख़रीहनिया पहाड़पुर गांव में मड़ई में एक ही चारपाई पर दो युवक सो रहे थे तभी मिट्टी की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दब कर पवन बिंद (18 वर्ष) की दबकर मौत हो गई।


 सैयदराजा। ख़रीहनिया पहाड़पुर गांव में मड़ई में एक ही चारपाई पर दो युवक सो रहे थे तभी मिट्टी की कच्ची दीवाल गिर गई जिसमें दब कर पवन बिंद (18 वर्ष) की दबकर मौत हो गयी जबकि प्रह्लाद बिंद  (17 वर्ष) गम्भीर रूप घायल हो गया। ये दोनों आपस में चचेरे भाई है ।

 खबर है कि रात्रि खाना खाकर मड़ई  में एक ही चारपाई पर दोनों  सोये हुए थे, तभी रात्रि में 3 बजे के करीब झोपड़ी की कच्ची दीवार उन दोनों के ऊपर भरभराकर गिर गयी।जिसमें पवन की मौके पर मौत हो गयी वही प्रह्लाद गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल मुगलसराय में हो रहा है।

रोते बलखते परिजन, फोटो-pnp

 इस घटना के बाद घर में मातम छा गया लोग रोने बिलखने लगे। वही धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह पॅहुच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया।