इंकलाबी नौजवान सभा (भाकपा माले) के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना सोलह वें दिन भी जारी है। शासन-प्रशासन इनकी जायज मांगों को अनदेखी कर रहा है।
![]() |
भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना सोलह वें दिन भी जारी, फोटो-pnp |
सकलडीहा, चन्दौली। इंकलाबी नौजवान सभा (भाकपा माले)के नेतृत्व मे अनिश्चितकालीन धरना सोलह वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। बावजूद शासन-प्रशासन इनकी जायज मांगों के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है। धरना पर बैठे लोंगों ने योगी सरकार व अधिकारियों पर तानाशाही के आरोप लगाए, यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है।
Also Read: न्याय के लिए सड़कों पर खून का एक एक कतरा भी बहाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे: श्रीकांत
धरना स्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुये बहुजन चिंतक युवा नेता धनंजय भारती ने कहा कि पत्रकार विजय विश्वकर्मा के साथ न्याय की लडा़ई को लोकतांत्रिक तरीके से और तीखा करने का वक्त आ गया है। विगत सोलह दिनों से चल रहे इस अनिश्चितकालीन धरना के तरफ योगी सरकार व जिला प्रशासन के रुख सही नहीं है जो तानाशाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश तानाशाही का दंश झेल रहा है।
धरने में लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए युवा समाज सेवी अनुज कुमार जायसवाल ने कहा की लखीमपुर खीरी में चार चक्का वाहन से रौंद कर किसानों की निर्मम हत्या करने के आरोपी भाजपा नेताओं ने वहां न्यूज कबरेज कर रहे पत्रकार रमन कश्यप को पहले गाडी़ से धक्का दिया गया और फिर गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना को घोर हैवानियत ही कहा जा सकता है, जो इंसानियत को कलंकित कर रही है। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
इसे भी पढ़े: सकलडीहा तहसील प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन 20 को
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में पत्रकार, लेखक, सामाजिक चिंतकों के ऊपर पर लगातार इस तरह की घटनाएं आम तौर पर देखी जा रही हैं ऐसे में आम नागरिकों की सुरक्षा बेहद खतरे में दिखाई पढ़ रही है। उन्होंने देश के अन्दर समान विचारधारा के न्याय पसंद लोग एक मंच से ऐसी घटनाओं का मुखर होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है ताकि ऐसी परिस्थितियों का सामना किया जा सके।
इस मौके पर नवीन कुमार,धनंजय भारती, गोलू कुमार,मोहन राय, क्षितिज गुप्ता, रोहित कुमार जायसवाल, मुकेश जयसवाल, विजयी प्रसाद, अमित कुमार सोनू,धर्मदेव कुमार,जुनैद अली, श्यामदेई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता रमेश राय तथा संचालन विजय विश्वकर्मा ने किया।