शिक्षा विभाग ने 1 से लेकर कक्षा आठ के सभी विद्यालयों को छुट्टी दे दी है। वजह पितृ विसर्जन को लेकर भीड़ व आवागमन बाधित होने का हवाला दिया गया है।
![]() |
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के जारी निर्देश, फोटो:pnp |
चन्दौली: आज शिक्षा विभाग ने 1 से लेकर कक्षा आठ के सभी विद्यालयों को छुट्टी दे दी है। वजह पितृ विसर्जन को लेकर भीड़ व आवागमन बाधित होने का हवाला दिया गया है।
जनपद में मुख्यमंत्री का भी आगमन हो रहा है। वे सैयदराजा विधानसभा के नौबतपुर में मेडिकल कालेज का उदघाटन करेंगे। लोग कहने लगे हैं कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों को बंद करने के पीछे अजीब तर्क दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी निर्देश में कहा है कि पितृ विसर्जन में सामान खरीदने के लिए लोंगों की बाजारों में भारी भीड़ होगी, जिससे आवागमन प्रभावित होगा। निर्देश में आज की बंदी के बदले कभी अन्य दिन विद्यालय खोलने को कहा गया है। निर्देश में 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय रखे जाएंगे।