नौ दिवसीय कीर्तन पाठ का हुआ शुभारंभ

नौ दिवसीय कीर्तन पाठ का हुआ शुभारंभ

 लगातार 16 वर्षों से शारदीय नवरात्र काल में अखंड हरिकीर्तन का पाठ  किया जाता है।
हरिकीर्तन पाठ करते भक्तगण, फोटो:pnp

कुदरा, कैमूर। खरहना पंचायत अंतर्गत नटेयाँ गांव में लगातार 16 वर्षों से शारदीय नवरात्र काल में अखंड हरिकीर्तन का पाठ किया जाता है। 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत गुरुवार को मां काली मंदिर प्रांगण नटेयाँ में अखंड हरिकीर्तन का पाठ शुभारंभ किया गया जो कि पूरे नवरात्र तक लगातार चलता रहेगा।

 जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण कमेटी के अध्यक्ष अरुण सिंह उर्फ शास्त्री ने किया। काली माता मंदिर के पुजारी संजय सिंह द्वारा लगातार 9 दिनों तक निर्जला व्रत किया जाता है। 

पुजारी संजय सिंह ने बताया कि व्रत के कार्यकाल में कभी भी यह आभास ही नहीं हुआ कि गला सूख रहा हो या प्यास लगी हो।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अरुण सिंह संचालक भरत सिंह उर्फ टुना द्वारा ग्रामीण नवयुवकों के सहयोग से कीर्तन कर्ताओं के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।