दीपाली बनी मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स, परिजनों के साथ रिश्तेदारों में भी खुशियां

दीपाली बनी मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स, परिजनों के साथ रिश्तेदारों में भी खुशियां

 दीपाली ने जयपुर में आयोजित मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है। दीपाली मूल रूप से रोहतास जिले की है। 

दीपाली बनी मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स, परिजनों के साथ रिश्तेदार खुश, फोटो-pnp

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपाली अब अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगी भारत का नेतृत्व 

 कुमार चन्द्र भूषण तिवारी

कुदरा, कैमूर। दीपाली ने जयपुर में आयोजित मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है। दिपाली मूल रूप से रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत कुढि़या ग्रामवासी के पिता उदय शंकर पांडेय एवं माता मुन्नी पांडे की संतान है। 


इस प्रतियोगिता में झारखंड का नेतृत्व करते हुए देश भर के 50 से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़कर सफलता हासिल की। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपाली अब अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करेंगी। 

इसकी सफलता पर परिजन व रिश्तेदारों में खुशियां देखने को मिला। शुक्रवार को दीपाली के मामा कुदरा प्रखंड के फाखराबाद निवासी उपेंद्र तिवारी द्वारा भगीनी की जीत से हर्षित हो लोंगो के बीच मिठाईयां बांटा गया।