बिहार के चौसा में मशरूम उगाकर समृद्धि की कहानी लिखेंगे किसान, दी गई ट्रेनिंग

बिहार के चौसा में मशरूम उगाकर समृद्धि की कहानी लिखेंगे किसान, दी गई ट्रेनिंग

बिहार राज्य के चौसा प्रखंड के किसान मशरूम का उत्पादन कर समृद्धि की नई कहानी लिखेंगे। मशरूम की खेती के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण  आयोजित हुआ। 

Highlights:

● किसानों ने सीखे मशरूम उत्पादन के गुर, बनाएंगे मशरूम का ब्रांड

● आत्मा ने आयोजित की दो दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण, शामिल हुए दर्जनों किसान

● प्रशिक्षण में मशरूम के परिचय से लेकर उसके प्रकार और उगाने की विधि की दी गई विस्तृत जानकारी

प्रशिक्षण लेते किसान, फोटो-pnp

बक्सर । बिहार राज्य के चौसा के किसान मशरूम का उत्पादन कर समृद्धि की नई कहानी लिखने की ओर बढ़ेंगे। इस प्रखंड में आत्मा के तत्वावधान में चौसा प्रखण्ड मुख्यालय पर मशरूम के खेती के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान किसानों को मशरूम के परिचय से लेकर उसके प्रकार, उगाने की विधि, आवश्यक सामग्री, कीट प्रबंधन, फंफूद नाशक प्रबंधन, कटाई, बाजार सहित अन्य के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के प्रथम दिन मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र पाण्डेय ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को मशरुम संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। उपस्थित किसानों ने प्रशिक्षण उपरांत जिज्ञासा समाधान हेतु कुछ प्रश्न किए, जिनका मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र पांडेय द्वारा समाधान के उपाय बताए गए।

 इस प्रशिक्षण में किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र राय, सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह, कृषि समन्यवक रश्मि भारती, लेखापाल अखिलेश पांडेय, मास्टर ट्रेनर श्री भगवान सिंह द्वारा किसानों को प्रेरित किया गया कि मशरूम उत्पादन कर स्वयं पौष्टिकता का आहार लेंगे ही, साथ ही अन्य लोग भी लाभान्वित होंगे। इसके साथ इस उत्पादन आमदनी के स्रोत को समृद्धि करने में भी सहायक साबित होगा।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम में चौसा, सिकरौल, बनारपुर, मंगोलपुर, चुन्नी, पवनी सहित अन्य गांवों से लगभग साठ महिला पुरुष किसानों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।