छात्र नेता ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को मुख्यमंत्री दरबार मे रखा, राजभवन ने दिलाया भरोसा

छात्र नेता ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को मुख्यमंत्री दरबार मे रखा, राजभवन ने दिलाया भरोसा

छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में रखा। 


दीपक उपाध्याय, फोटो-pnp

लखनऊ/ गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंच वहां अपनी मांग को रखा। 


उन्होंने विश्वविद्यालय के सम्बंधित मांग पत्र  सरकार तक प्रमुखता से पहुंचाने का कार्य किया। इस अवसर पर उन्हें छात्र हित एवं जनहित से जुड़े गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना की इस मांग पर शीघ्र विचार किये जाने का ठोस आश्वासन भी प्राप्त हुआ। 

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इस मांग को लेकर पहुंचे छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने जनता वहां मौजूद सरकार के अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण द्वारा प्रदान किये जा रहे सुविधाओं एवं उनके सौहार्दपूर्ण व्यवहार पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए निकट भविष्य में गाजीपुर जनपद में विश्वविद्यालय होने के प्रति विश्वास जताया।


 इसी क्रम में अपनी मांग को लेकर श्री उपाध्याय प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदया से मिलने राजभवन पहुंचे। वहां भी जनपद गाजीपुर में विश्वविद्यालय की आवश्यकता से सबको अवगत कराया। राज्यपाल से मिलने की अनुमति मांगी गई।


 आश्वासन दिया गया कि जल्द ही छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की जाएगी। साथ ही राजभवन से जनहित से जुड़े इस मांग पर अतिशीघ्र विचार एवं इसके निस्तारण हेतु ठोस आश्वासन दिया गया।

पढ़ें 👉 Purvanchal का ताजातरीन खबरें...(Letest News) पूर्वांचल हिंदी समाचार (Hindi Breaking News) के लिए सर्च करें. 👉Purvanchal News Print. खबरों के लिए फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम पर जुड़ें।