चन्दौली: आय दोगुनी करने का किसानों ने लिया प्रशिक्षण

चन्दौली: आय दोगुनी करने का किसानों ने लिया प्रशिक्षण

भारत सरकार के द्वारा किसान की आय दोगुनी करने हेतु गांव- गांव चल रहे कृषि प्रशिक्षण के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण लेते किसान, फोटो-pnp

चकिया, चन्दौली। भारत सरकार के द्वारा किसान की आय दोगुनी करने हेतु गांव- गांव चल रहे कृषि प्रशिक्षण के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

चकिया ब्लॉक ले अंतर्गत ग्राम सभा तिलौरी मे मंगलवार को लगभग 50 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। कृषि प्रशिक्षण टीम बी टी एम महेंद्र कुमार वर्मा व उनके सहयोगी प्रमोद कुमार मौर्य, अशोक कुमार मौर्य ने किसानों को कृषि संबधित बातों को समझाया। किसानों को बताया गया कि अपने फसलों को पंक्ति माध्यम से लगाया जाए व जैविक खादों का अधिक प्रयोग किया जाए। जिससे मिट्टी उपजाऊ व उत्पादन दर अधिक रहेगा। 

इस दौरान रामलक्ष्मण मौर्य, बंशलोचन मौर्य, हरिहर मौर्य, शिव मूरत , गुप्त नाथ मौर्य, श्यामसुंदर मौर्य, कृपाशंकर मौर्य, चंदन कुमार (प्रधान), विष्णु देवा मौर्य उर्फ देवा सरकार, प्रीतम मौर्य, मनीष गौंड, रामजी सोनकर, सतीश मौर्य,भानू इत्यादि लोग मौजूद रहे।