बलुआ थाना क्षेत्र के पण्डित पुर (सर्वानन्दपुर) में मड़ई की दीवाल गिरने से चोटिल हुए 48 वर्षीय राम दिहल यादव की इलाज के लिए जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
![]() |
इसी मड़ई में हुई थी किसान की मौत, फोटो-pnp |
चहनियां, चन्दौली। पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के चन्दौली जनपद में बलुआ थाना क्षेत्र के पण्डित पुर (सर्वानन्दपुर) में मड़ई की दीवाल गिरने से चोटिल हुए 48 वर्षीय राम दिहल यादव की इलाज के लिए जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार अपने घर से रात में भोजन करके मवेशी बांधे मड़ई में सोने चले गये । देर रात लगातार बारिश से मिट्टी का वोटा खिसक गई जिससे दीवाल गिरने से उसमें बुरी तरह से दब गये, यह देख परिजनों में हाहाकार मच गया ।
![]() |
रोते बिलखते परिजन, फोटो-pnp |
पण्डित पुर (सर्वानन्द पुर ) गांव के रहने वाले रामदिहल यादव किसान है । प्रतिदिन की भांति रात में खाना खा कर मड़ई पर बंधे गाय व भैंस को देखने के लिए वहीं सोने चले जाते थे। शनिवार की देर रात को लगातार बारिश से मड़ई के अगल बगल मिट्टी की दीवाल व वोटा गिरने से रामदिहल मलबे में दब गये । आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर घर लाये ।
जहाँ वे अपने को ठीक बताये । किन्तु कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर ग्रामीण उन्हें चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, जहाँ रास्ते में उनकी मौत हो गयी। उनके मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक की पत्नी प्यारी देवी पुत्र अजय ,पुत्रियां अंजना,साधना, बंदना व कंचन का रो - रो कर बुरा हाल हो गया है।