48 घण्टे से बिजली आपूर्ति बाधित: तहसील मुख्यालय स्थित पावर हाउस में झील जैसा नजारा

48 घण्टे से बिजली आपूर्ति बाधित: तहसील मुख्यालय स्थित पावर हाउस में झील जैसा नजारा

सकलडीहा तहसील मुख्यालय स्थित पावर हाउस परिसर बारिश में लबालब होने से विद्युत आपूर्ति पिछले 48 घंटे से ठप है।




सकलडीहा, चन्दौली। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील मुख्यालय स्थित पावर हाउस परिसर में बारिश का पानी भर जाने से विद्युत आपूर्ति पिछले 48 घंटे से ठप है। इस परिसर में झील जैसा नज़ारा दिख रहा है।


यह स्थिति आज ही नहीं हर बार होती है जब घण्टों तेज बारिश से विद्युत उपकेंद्र का पूरा परिसर पानी से लबालब भर जाता है। विद्युत उपभोक्ताओं से प्रति माह लाखों रुपये कमाने वाला यह बिजली विभाग आज तक पानी निकास का उचित प्रबंध नहीं कर सका। 


आलम यह है कि बरसात होते ही पॉवर हाउस परिसर का पानी बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मरों को चपेट में ले लेता है। यही नहीं बरसात का पानी ऑफिस से लेकर कर्मियों - अधिकारियों के आवासों तक पहुंच जाता है। पॉवर हाउस परिसर में पानी भरने से तहसील के कमालपुर, धानापुर, चहनियां, सकलडीहा कस्बा व भोजापुर रेलवे क्रासिंग से दक्षिण इलाके की बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। 

भोजापुर रेलवे क्रासिंग से दक्षिण इलाके की बिजली तो हफ़्तों गायब रहती है। यहां अंडर ग्राउंड केबिल भी बरसात में अक्सर खराब हो जाती है। उपभोक्ता चिल्लाते रहते हैं, मगर बिजली विभाग अपनी विवशता बताकर पल्ला झाड़ लेता है।


एक नजर देखें, इन तस्वीरों में कैसे पॉवर हाउस लबालब भरा हुआ है।