रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त

सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के सामने गया-डीडीयू रेलवे मार्ग पर ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई

सांकेतिक फोटो

चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के सामने गया-डीडीयू रेलवे मार्ग पर ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गई, मगर देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।

बताते चलें कि जिला मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जिसे देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यह व्यक्ति ट्रेन से गिरने मरा हुआ है, लेकिन इस व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई।

हालांकि पुलिस व्यक्ति की पहचान में जुट गया है। बताते चलें कि सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।