कोरोना काल में बंद हुई कई ट्रेनों की फिर शुरूआत हो गई है। जिसमें बिना रिजर्वेशन भी इन ट्रेनों के कोच में बैठकर सफर कर सकेंगे।
सांकेतिक फोटो |
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना में कमी आने के बाद एक बार फिर से अनारक्षित ट्रेनों (train) का सफर शुरू हो रहा है। कोरोना काल में बंद हुई कई ट्रेनों की फिर शुरूआत हो गई है। इसी क्रम में अब रेलवे (Indian railway), यात्रियों को एक और सुविधा देने जा रहा है।
खबर है कि अब ट्रेनों में यात्रियों को अनारक्षित साधारण श्रेणी (Unreserved general Category) के कोच की सुविधा दी जाएगी। यानि यात्री बिना रिजर्वेशन या कम पैसों में ट्रेन की सफर सकते हैं। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 अक्टूबर से पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों के बीच चलने वाली करीब 13 ट्रेनों में साधारण श्रेणी के कोच को अनारक्षित कोच में बदल दिया गया है। ताकि डेली पैसेंजर्स इन कोच को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा कर सकें। रेल के इस फैसले के बाद यात्रियों का सफर और आसान हो गया।
इन ट्रेनों में बदले गए अनारक्षित कोच के माध्यम से रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया है। अब साधारण श्रेणी के कोच को अनारक्षित कोच में बदला जा रहा है। रेलवे ने करीब 13 से ज्यादा ट्रेनों के कोच को बदलने का काम पूरा किया है।
ये गाड़ियां निम्नलिखित हैं, जिनके कुछ कोच को अनारक्षित बना दिया गया है। इसमें बिना रिजर्वेशन की यात्रा किया जा सकता है।
1- गाड़ी संख्या 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन में अभी कुल आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की संख्या 13 है। वहीं तीन कोच – डी-11, डी-12 एवं डी-13 अब अनारक्षित श्रेणी बना दिया गया है। जिसमें बगैर रिजर्वेशन का यात्रा की जा सकेगी।
2- गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के अभी 17 कोच है।जिसमें भी 3 कोच-डी-15, डी-16 ,डी-17 को अनारक्षित श्रेणी बना दिया गया है। इससे यात्रियों को आराम हो जाएगा।
3- गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन फिलहाल आरक्षित साधारण श्रेणी के कोच 5 है। इनमें अब 3 कोच – डी-03, डी-04 एवं डी-05 अब अनारक्षित श्रेणी के रहेंगे। जिसमें यात्रा के लिए रिजर्वेशन की जरूरत नहीं है।
4- गाड़ी संख्या 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जय नगर स्पेशल ट्रेन में भी बदलाव किया गया है। इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 9 है वहीं अब 3 कोच डी-07, डी-08 एवं डी-09 को अब अनारक्षित श्रेणी बना दिया गया है।
5- गाड़ी 03227/03228 सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन में 9 कोच है जिसमें अब 3 कोच – डी-15, डी-16 एवं डी-17 अब अनारक्षित श्रेणी की यात्रा के लिए कर दिया गया है।
6-गाड़ी संख्या 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की अभी संख्या 19 है, जिसमें 4 कोच यानि– डी-16, डी-17, डी-18 एवं डी-19 अब अनारक्षित श्रेणी के लिए रहेंगे।
7-गाड़ी संख्या 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन के कोच की बात की जाए तो यहां आरक्षित साधारण श्रेणी के कुल 22 कोच है। जिसमें अब 4 कोच – डी-19, डी-20, डी-21 एवं डी-22 अब अनारक्षित श्रेणी के लिए रहेंगे।
8- गाड़ी संख्या 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल ट्रेन में कोचों की कुल संख्या 16 है जिसमें 4 कोच – डी-13, डी-14, डी-15 एवं डी-16 अब अनारक्षित कर दिया गया है।
9- गाड़ी संख्या 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कुल 6 कोच है। जिसमें से 3 कोच – डी-04, डी-05 एवं डी-06 अब अनारक्षित श्रेणी के लिए रहेंगे।
10-गाड़ी संख्या 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल ट्रेन में अभी ट्रेनों की संख्या 4 रखी गई है। जिसमें 3 कोच – डी-02, डी-03 एवं डी-04 अब अनारक्षित श्रेणी के लिए बनाया गया है।
11- गाड़ी संख्या 03349/03350 पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल ट्रेन में अभी आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 रेलवे के फैसले के बाद इसमें अब 3 कोच – डी-02, डी-03 और डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
12- गाड़ी संख्या 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन में कोच की संख्या 9 है। जिसमें तीन कोच यानि– डी-07, डी-08 एवं डी-09 अब अनारक्षित श्रेणी के लिए होगा। इसमें रिजर्वेशन की जरूरत नहीं है।
13-गाड़ी संख्या 03331/03332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में कुल कोच की संख्या छह है। जिसमें 3 कोच – डी-04, डी-05 एवं डी-06 अब अनारक्षित श्रेणी के लिए रिजर्व होगा। जिनमे बगैर रिजर्वेशन का यात्रा की जा सकेगी।