धरना स्थल पर बोले सपा नेता डॉ. विरेन्द्र कुमार बिंद-गलत करना गुनाह तो गलत सहना भी गुनाह

धरना स्थल पर बोले सपा नेता डॉ. विरेन्द्र कुमार बिंद-गलत करना गुनाह तो गलत सहना भी गुनाह

सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ०विरेंद्र कुमार बिंद ने अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन का समर्थन किया।

धरना का समर्थन करते हुए सपा नेता डॉ. बिंद, फोटो-pnp

सकलडीहा में 41 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी

सकलडीहा, चन्दौली। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तथा सैयदराजा विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ०विरेंद्र कुमार बिंद ने शुक्रवार को पत्रकार विजय विश्वकर्मा के  अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन का समर्थन किया।इस दौरान उन्होंने ने कहा कि यह आन्दोलन सही मायने में इस देश के साथ हो रही गद्दारी के खिलाफ है।समाज के जागरुक तथा बुद्धिजीवी लोगो को आगे आकर इस आन्दोलन को व्यापक बनाते हुये देश बचाने की लड़ाई को आगे बढ़ाना है।उन्होंने कहा कि गलत करना गुनाह है,तो गलत सहना भी गुनाह है देश में तानाशाही स्थापित करने वालों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हम पत्रकार विजय विश्वकर्मा के साथ-साथ हर न्याय की लड़ाई में बढ़ चढ़कर भागीदारी करता रहुगा।इस मौके पर अतिश यादव, अमित कुमार सोनू,डॉ० शमशुल हक,डॉ०उमानाथ चौहान,अनुज कुमार जायसवाल,अविनाश विश्वकर्मा,बाबूजान अहमद,केशव राजभर,रमेश राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।