यूपी: चंदौली के सिकटिया गाँव में युवक को घर से बुलाकर दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या

यूपी: चंदौली के सिकटिया गाँव में युवक को घर से बुलाकर दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या

अलीनगर थाना क्षेत्र में सिकटिया गाँव के एक युवक को घर से बुलाकर दबंगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या किये जाने से इलाके में तनाव है।

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी, फोटो-pnp

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली में  सिकटिया गाँव के एक युवक को घर से बुलाकर दबंगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी, जिससे इलाके में तनाव  है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने  युवक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।


 गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के दुकान और घर में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिए। ज्योहीं  मामले की जानकारी पुलिस को मिली मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची गई। जहां मामला बिगड़ता देख मौके पर डीएम संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गए और किसी तरह मामला शांत कराया। फिर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। 


बताते हैं कि यह पूरा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव का। पिछले कुछ दिनों से दोनों पक्षों में पोस्टर लगाने को लेकर विवाद  चल रहा था। इस मामले में पहले भी आगजनी की घटनाएं हो चुकी है।  जिसके बाद धीरे-धीरे यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दबंगों ने सिकटिया गांव निवासी विशाल पासवान (25) को उसके घर से बुलाकर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।


 इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित आरोपितों की दुकान पर तोड़फोड़ के साथ आगजनी की गई है। एक सप्ताह पहले पोस्टर लगाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, मामला अलीनगर थाना पहुंचा था लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामला रफा दफा कर दिया गया। 


कहा जाता है कि उस समय पुलिस अगर तत्परता दिखाई होती युवक की हत्या नहीं होती। दरअसल एसपी अंकुर अग्रवाल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। जबकि परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस मामले को गंभीरता से ली होती तो विशाल की हत्या नहीं होती।