भाजपा विधायक साधना सिंह ने कहा, सिकटिया कांड के लिए सीओ सदर व इंस्पेक्टर अलीनगर जिम्मेदार

भाजपा विधायक साधना सिंह ने कहा, सिकटिया कांड के लिए सीओ सदर व इंस्पेक्टर अलीनगर जिम्मेदार

सिकटिया में जातीय संघर्ष में युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची भाजपा विधायक साधना सिंह ने घटना के लिए सीओ सदर और अलीनगर इंस्पेक्टर को जिम्मेदार ठहराया।

मुग़लसराय विधायक गुस्से में, फोटो:pnp

सिकटिया कांड को लेकर विधायक साधना सिंह ने दिखाया तेवर, पुलिस अफसरों से उलझी पड़ी

चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया में जातीय संघर्ष में युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची मुगलसराय विधायक साधना सिंह पुलिस पर बिफर पड़ीं। उन्होंने घटना के लिए सीधे तौर पर सीओ सदर और अलीनगर इंस्पेक्टर को जिम्मेदार ठहराया।

 एसपी और डीएम के सामने फटकार लगाते हुए कहा कि गुमटी जलने के बाद ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए बोला था। लेकिन सीओ और इंस्पेक्टर ने उनकी बात भी नहीं सुनी। 

एसपी के कहा कि आखिर ऐसी क्या विवशता है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। कहा कि इस मामले को सीएम तक पहुंचाएंगी।

यह बात तो तकरीबन साफ हो गई है कि सिकटिया घटना पुलिस की लापरवाही से बढ़ी। फरियादियों की तो छोड़िए पुलिस ने क्षेत्रीय विधायक तक की बात को नजर अंदाज किया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची विधायक ने सीओ और इंस्पेक्टर की बकायदे खबर ली। 

उन्होंने कहा कि सीओ ने मेरी बात भी नहीं सुनी। दिमाग खराब है। एसपी से मैंने कहा, कि दोषियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करिए। कहा- जान, लीजिए सपा की सरकार अगले 20 साल तक नहीं आने वाली है।