सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान आयोजित

सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान आयोजित

 सेहत केंद्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में नोडल पदाधिकारी डॉ सीमा पटेल ने नशामुक्ति दिवस पर कार्यशाला आयोजित किया।

नशा मुक्ति की शपथ, फोटो-pnp

भभुआ, कैमूर। सेहत केंद्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में नोडल पदाधिकारी डॉ सीमा पटेल ने नशामुक्ति दिवस पर कार्यशाला आयोजित किया।

सबने ली मद्य निषेध की शपथ, कार्यशाला आयोजित

मुख्य सचिव बिहार सरकार के आदेशानुसार में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मद्य निषेध का शपथ ग्रहण किया। ततपश्चात नोडल पदाधिकारी डॉ  पटेल द्वारा नशा के दुरुपयोग पर एक कार्यशाला का आयोजित किया। जिसमें प्रॉब्लम ट्री एनालिसिस के माध्यम से नशा के कितने प्रकार, सेवन के कारण, दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला गया।

इस मौके पर मनोविज्ञान के शिक्षक डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता और नेयाज अहमद सिद्दीकी ने छह प्रकार के मादक पदार्थो को वर्गीकृत किया गया। जिसमें शराब, नारकोटिक्स, स्टिमुलन्त, स्टेरॉयड, डिप्रेसन्त,एलएसडी है जिसमें कार्यशाला में उल्लेखित नशा पदार्थो को इस वर्गीकरण में जगह और मानव शरीर पर उसके विभिन्न प्रकार के असर पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम में मादक पदार्थ के दुरुपयोग से शरीर पर कैंसर, लिवर सिररोसिस, फेफड़े की बीमारी, स्मरण शक्ति का ह्रास, हार्मोनल गड़बड़ी, मृत्यु, समाजिक आर्थिक दुष्परिणाम जैसे घरेलू हिंसा, बलात्कार,अपराध में वृद्धि,परिवार के आर्थिक स्थिति में गिरावट इत्यादि को भी चिन्हित किया गया।

" जनहित में कार्यक्रम लाभदायी, परंतु क्रियान्वयन में सक्रियता की आवश्यकता "

स्वयंसेवक बम कुमार ने नशामुक्ति पर कविता पाठ भी किया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के नशामुक्ति कार्यक्रम पर वाद-विवाद भी हुआ, जिसमें ये उभर कर आया कि जनहित में कार्यक्रम लाभदायी है परंतु क्रियान्वयन में सक्रियता की आवश्यकता है। सभी युवाओं ने सरकार को ज्ञापन देने का प्रण लेने के साथ कहा कि मद्य निषेध के साथ अन्य मादक पदार्थो को भी वर्जित करने की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बलन्द इक़बाल एवम शशि भूषण प्रसाद रहे।

महाविद्यालय के शिक्षक डॉ महेश प्रसाद, बृजराज गुप्ता, माया सिन्हा, डॉ धनंजय प्रसाद गुप्ता, डॉ सीमा सिंह डॉ मुकेश कुमार, एवम 60 स्वयंसेवको की गरिमामय उपस्थिति रही। इस मौके पर शिवम कुमार, अतूल आनंद, शुभनम संगम मेहता, सूरज तैयारी, जुलेखा खातून, मौसम कुमार,अनामिका, सुगंधा, सुरभि, अंकित एवम अन्य की सहभागिता सराही गई।