कुदरा प्रखंड के देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत अंतर्गत नसेज गांव में जगन्नाथ साह का श्राद्ध कर्म का आयोजन किया गया।
ब्रह्म भोज में शामिल लोग, फोटो-pnp |
कुदरा, कैमूर। जनपद के प्रखंड के देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत अंतर्गत नसेज गांव में जगन्नाथ साह का श्राद्ध कर्म का आयोजन किया गया। इस श्राद्ध भोज में क्षेत्र के गणमान्य लोगों भाग लेकर श्रद्धांजलि दी।
पिछले दिनों जग्रनाथ साह का लगभग 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिससे पूरा परिवार शोकाकुल हो गया। जगरनाथ साह नसेज गांव के शांति प्रिय व प्रतिष्ठित व्यक्ति थे, जिसकी वजह से परिवार ही नहीं गांव और समाज भी शोकाकुल हो गया।
बुधवार को जग्रनाथ शाह का तेरही मनाया गया। जिसमें उनके सुपुत्र जितेंद्र गुप्ता, शिक्षक व दीपक कुमार गुप्ता वरिष्ठ टिकट चेकर द्वारा ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सम्मानित लोंगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रह्म भोज में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया चंद्रशेखर यादव, प्रखंड समिति सदस्य प्रतिनिधि चंद्रमा राम के साथ ही पंचायत के सभी वार्डों के सदस्य उपस्थित रहे।