बेरोजगारी का दंश झेल रहे उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षित छात्र-युवा : राकेश सिंह

बेरोजगारी का दंश झेल रहे उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षित छात्र-युवा : राकेश सिंह

उत्तर प्रदेश छात्र-युवा रोजगार अधिकार मोर्चा ने भी पत्रकार विजय विश्वकर्मा के आन्दोलन का समर्थन किया।
बेरोजगारी का दंश झेल रहे उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षित छात्र-युवा : राकेश सिंह, photo: pnp

●  इंसाफ पसंद, प्रगतिशील सोच रखने वाले लोगों पर हमलावर है सरकारः शैलेश पासवान 

चन्दौली की सड़कें बदहाल, सरकारी दावा फेल: चंदा यादव

सकलडीहा,  चन्दौली।उत्तर प्रदेश छात्र युवा रोजगार अधिकार मोर्चा के नेतृत्व में रोजगार अधिकार यात्रा चन्दौली के सकलडीहा बाजार पहुंच कर पत्रकार विजय विश्वकर्मा के अनिश्चितकालीन धरना  शामिल हो गई।


इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा रोजगार अधिकार यात्रा के बतौर मुख्य वक्ता राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने के बजाय नौजवानों पर लाठियां बरसा रही है, मनरेगा के मजदूरों को काम करने के बाद भी उनकी मजदूरी नहीं मिल पा रहा है। संविदा कर्मियों से सरकारी वेतन पाने वालों से भी अधिक काम लिया जा रहा है। परंतु उनका पारिश्रमिक शुल्क देने में सरकार हीलाहवाली करती है।

 अभिभावक अपने मेहनत की गाड़ी कमाई से कटौती कर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के बावजूद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। 


देश के सार्वजनिक सरकारी संस्थानों को लगातार सरकार बेच रही है, ऐसे देश बेचने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए देश के आवाम को खड़ा होना पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षित छात्र युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है।उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार युवाओं को 70 लाख रोजगार देने का वादा कर के सत्ता में आई थी लेकिन इनका वादा चुनावी भाषणों तक ही सीमित रह गया। प्रदेश में 25 लाख रिक्त पदों को भरने, संविदा कर्मियों को स्थाई नियुक्ति करने प्रदेश के हर जिला में फैक्ट्रियों कारखानों को चालू कर नौजवानों को रोजगार देने तथा स्वरोजगार करने वालो का अभिलंब कर्ज माफ करने,  69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण में घोटाला की जांच कराने समान काम के लिए समान वेतन की गारंटी करने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नियमितता की गारंटी करने नई शिक्षा नीति 2020 रद्द करने की मांग की गई।

 नौकरियों में सामाजिक न्याय की गारंटी, दस हजार बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर दो दिसंबर को प्रदेश के छात्र नौजवान लखनऊ चलकर  विधानसभा पर रोजगार अधिकार मार्च करेंगे। 

वहीं रोजगार अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया एसोसिएशन (आइसा)के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान ने कहा कि अगर जर्मनी में हिटलर की शाही नहीं चली तो भारत में मोदी शाही नहीं चलने दिया जायेगा। महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार से भारत विश्व का सबसे खतरनाक देश बन गया है।

 उत्तर प्रदेश की स्थिति तो और भी भयानक दिखाई दे रही है। योगी सरकार महिलाओं के सुरक्षा में पूरी तरह असफल साबित हो गई है। उन्होंने कहा कि इंसाफ पसंद, प्रगतिशील सोच रखने वाले लोगों के ऊपर देश की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार हमलावर होकर दमन करते हुए यूएपीए जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न कर रही है।

चन्दौली में 68 दिनों से पत्रकार विजय विश्वकर्मा का आंदोलन लोकतंत्र, संविधान बचाने की लड़ाई को बुलंद कर रहा है। कहा कि आगामी समय में जो अपने घोषणा पत्र में रोजगार को मौलिक अधिकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में ले आएगा उसी को प्रदेश के छात्र युवा 2022 में अपना वोट देकर जनतंत्र की सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे। 

उन्होंने कहा कि अगर देश में आठ हजार से अधिक पूंजी पतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो नौजवानों के लिए भर्ती फार्म का दाम निशुल्क तथा एडमिट कार्ड पर ट्रेन,बस यात्रा मुफ्त किया जा सकता है।अंत में  चन्दौली के छात्र नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि 2 दिसंबर को भारी संख्या में लखनऊ पहुंच कर विधानसभा का घेराव करते हुये सड़क को जाम कर इस जर्जर व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करें।वही चन्दौली की निवासी तथा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली की छात्र नेत्री (प्रसिद्ध सीएए- विरोधी आंदोलनकारी) चंदा यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंदौली की सड़कें बदहाली का दंश झेल रही है।

रोजगार अधिकार यात्रा के दौरान गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा पता ही नहीं चल पा रहा है। मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदौली के सांसद अब विकास पर नहीं सांप्रदायिकता उन्माद तथा नफरत फैलाकर जनता को गुमराह कर वोट लेना चाहते हैं, जो भारत की जनता इसे खारिज कर रही है।

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नेता विकास कुमार ने आह्वान किया कि लखनऊ में विधानसभा का घेराव कर रोजगार अधिकार मार्च को सफल बनायें।

गौरतलब है कि छात्र-नौजवानों ने रोजगार अधिकार यात्रा 23 नवंबर को गोरखपुर जनपद से प्रारंभ कर देवरिया,बलिया,मऊ,गाजीपुर, चन्दौली,सोनभद्र,मिर्जापुर,भदोही होकर 28 नवंबर को बनारस में छात्र युवाओं के सभा को संबोधित करते हुए इलाहाबाद के रास्ते दो दिसंबर को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा पर मार्च कर समाप्त किया जाएगा।

अंत में उत्तर प्रदेश छात्र युवा रोजगार अधिकार मोर्चा ने न्याय के लिए लड़ रहे पत्रकार विजय विश्वकर्मा के अनिश्चितकालीन धरना का रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर समर्थन करते हुए मांग किया कि पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा को वापस लेते हुए पूरे घटना की स्वतंत्र संस्था से जांच कराकर दोषियों के ऊपर अभिलंब कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाए।

वहीं आंकड़ों में मत उलझाओ,रोजगार कहां है,यह बतलाओ ! के स्लोगन के साथ सोनभद्र जनपद के लिए रोजगार अधिकार यात्रा रवाना हो गई।


इस मौके पर जगन्नाथ कुमार यादव,बलवंत यादव,अमित कुमार सोनू,नितेश जायसवाल,अखिलेश यादव, अनुज कुमार जायसवाल,ठाकुर प्रसाद, रोहित जायसवाल,राम नरेश विश्वकर्मा,मंगल राजभर, शशिकांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।