सिलौटा नहर पुलिया के समीप से अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ वांछित पशु तस्कर को गिरफ्तार कर किया है।
पशु तस्कर अवैध असलहे के साथ गिरप्तार |
कमालपुर, चन्दौली। शुक्रवार की देर रात सिलौटा नहर पुलिया के समीप से अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ वांछित पशु तस्कर को गिरफ्तार कर किया है।
पकड़े गए वांछित पशु तस्कर को कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया। शुक्रवार की देर रात धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक सुग्रीव गुप्ता, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल सीताराम यादव के साथ अपराधियों व तस्करों के धर पकड़ के लिए भ्रमण कर रहे थे।
तभी अचानक सिलौटा पुलिया के समीप एक युवक आता हुआ दिखाई दिया।पुलिस युवक को रुकने को कहा तो वह तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक पकड़ कर तलाशी लिया तो एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
यह युवक बीते 29 सितंबर को कन्दवा थाना क्षेत्र के सिसौरा तिराहे पर पशु तस्करों के साथ शामिल रहा। मौके से दो साथी गिरफ्तार हुए थे। जिसमें यह अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
पुलिस ने गिरफ्तार बजरंगी पांडेय निवासी महुरा प्रकाशपुर थाना धीना को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।