बक्सर डीएम-एसपी ने नशा मुक्ति दिवस पर आजीवन नशा सेवन नहीं करने की खाई कसम व शपथ पत्र भरा। जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया|
शपथ लेते अधिकारी, फोटो-pnp |
बक्सर। 26 नवंबर 2021 को जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सामहरणालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिनमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कर्मियों ने पटना ज्ञान भवन में माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया एवं शपथ लेते हुए ,शपथ पत्र भरकर जमा किया।
"मैं 26 नवंबर 2021 को समाहरणालय सभाकक्ष बक्सर के प्रांगण में सत्य निष्ठा के साथ शपथ लेता हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा। मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं अथवा ना रहूं , अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होऊंगा।
शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे करूंगा। यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाऊंगा तो नियमानुसार कठोर कार्यवाही का भागीदार बनूंगा।"
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे।