अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

वीरावेरीरवीइत्तरी5तर2इरे2ई2के23एव्वर्व्व्व्व्व्वकव

इसी जगह ट्रेन की चपेट में आया अज्ञात व्यक्ति फोटो-,pnp, 


सकलडीहा, चंदौली। दानापुर मंडल के बक्सर-डीडीयू रेलवे मार्ग पर सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर के सामने डाऊन रेलवे लाइन पर गुरुवार को अपराह्न 3:30 बजे के करीब सिकंदराबाद एक्सप्रेस से अज्ञात व्यक्ति की कटकर मौत हो गई।

बताया जाता है कि अज्ञात व्यक्ति की मौत उस समय हुई जब रेलवे लाइन पार करते समय हाई स्पीड में आ रही सिकंदराबाद एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे उसका शरीर रेलवे लाइन में क्षत-विक्षत होकर काफी दूर तक बिखर गया है। देर शाम साढ़े चार बजे तक अज्ञात व्यक्ति का शिनाख्त नहीं हो पायी थी, इस घटना की सूचना जीआरपी दिलदारनगर को दे दी गई है। मगर जीआरपी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।

सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं होने से घटती रहती घटनाएं

लोंगों का कहना है कि पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने का शिलान्यास किया है, लेकिन लंबे समय बाद भी अभी तक ओवरब्रिज नहीं बन पाया। जिससे लोगों को पैदल ही रेलवे लाइन पार कर आना जाना पड़ता है। इसी वजह से आड्डज एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने की वजह से मौत हो गई। ओवरब्रिज नहीं बनने से लोगों में आक्रोश है।