Bihar: रिटायर्ड BSF फौजी करता था नक्सलियों को हथियार सप्लाई, कारतूस का जखीरा बरामद

Bihar: रिटायर्ड BSF फौजी करता था नक्सलियों को हथियार सप्लाई, कारतूस का जखीरा बरामद

Bihar में रिटायर्ड BSF फौजी नक्सलियों को हथियार सप्लाई था और उसके पास से कारतूस का जखीरा बरामद किया गया। 

सांकेतिक फोटो

गिरफ्तार जवान सारण जिले के सोनपुर इलाके का निवासी है, पुलिस व एसटीएफ कर रही पूछताछ

पटना। बिहार STF की की छापेमारी में बीएसएफ के एक रिटायर्ड जवान के पास से करतूतों जखीरा बरामद हुआ है, वह नक्सलियों व अपराधियों को हथियार व गोलियों की सप्लाई करता था। इसका बिहार के शातिर अपराधियों से भी संपर्क है।

पिछले दिनों झारखंड व अन्य जगहों पर STF को मिली कामयाबी के बाद बिहार में छापेमारी शुरु है। खबर है कि बिहार के सारण सारण जिले में एक रिटायर्ड बीएसएफ जवान को हथियारों के कारतूस के जखीरा के साथ पकड़ा गया है।

यह रिटायर्ड फौजी काफी दिनों से बिहार व झारखंड के नक्सलियों व अपराधियों को हथियार व कारतूस की सप्लाई करता था। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। इस जवान से अभी इस गैर कानूनी हथियार के कारोबार में संलिप्त लोगों के ठिकाने की जानकारी जुटाई जा रही है। 

खबर है कि सारण जिले की पुलिस ने STF के साथ संयुक्त अभियान में बुधवार को सोनपुर का रहने वाला एक रिटायर्ड फौजी को पकड़ा। इस रिटायर्ड फौजी का नाम अरुण कुमार सिंह है और उसके पिता का नाम मुद्रिका सिंह बताया जा रहा है। पकड़े गए बीएसएफ के रिटायर्ड जवान ने कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया है। उसके पास से 919 राउंड की गोली बरामद की गई है जिनमें इंसास की 909 और 9mm पिस्टल की नौ और 7.62 एमएम की एक गोली बरामद की गई है। एसटीएफ टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि रिटायर्ड जवान हथियार कहां से लाता था और इसे किस तरह से नक्सलियों और अपराधियों तक पहुंचा था। 

हालांकि अभी रिटायर्ड फौजी से मिले सुराग को सार्वजनिक करने से बच रही है। इस घटना के बाद बिहार में अपराधियों व नक्सलियों के नेटवर्क का एक बहुत बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।