शांति-व्‍यवस्‍था हेतू थानें में बैठाए गए प्रभावशाली लोग

शांति-व्‍यवस्‍था हेतू थानें में बैठाए गए प्रभावशाली लोग

 चौसा में पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्याशी व प्रभावशाली लोंगों को बैठाया गया था। पुलिस कप्तान की उन पर कड़ी नजर थी।
थाने में बैठाए गए लोग, फोटो-pnp

बक्सर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए प्रशासन द्वारा हर माकुल इंतजाम किया गया था। मतदान केंद्रों पर इसका नजारा भी देखने को मिला, जहां मतदाता बेखौफ मतदान करते नजर आए। 

इसका मुख्य कारण यह रहा कि मतदान कार्य शुरू होने से पहले ही एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाने में तीन पंचायत के 70 विभिन्न पद प्रत्याशी व प्रभावशाली व्यक्तियों पर चिन्हित अभ्यर्थियों को बूथों पर शांति बहाली के उद्देश्य से हिरासत में ले लिया गया था।

 ताकि मतदान केन्‍द्रों पर किसी भी प्रकार का कोई हंगामा व विवाद नहीं हो। वही राजपुर थाना क्षेत्र में इस आदेश का कोई प्रभाव नही रहा। चौसा के छः पंचायत इस थाना क्षेत्र में आते है। जहां कई क्षेत्र अशांत है। 

जहा चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी क्षेत्र व बूथों तक घूमते रहे। विगत रात्रि चुनाव से पूर्व, डिहरी में हवाई फायरिंग भी हुई। इसके बावजूद भी थाने में कोई प्रभाव नही रहा। मीडिया के जानकारी के बाद दोपहर में थाना प्रभारी द्वारा इक्का-दुक्का प्रत्याशियों को बुला हाजिरी लगवाई गई।