BUXAR: चौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव में 71.23 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान

BUXAR: चौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव में 71.23 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान

आठवें चरण में चौसा प्रखंड के कुल 09 पंचायतों में कुल 71.23 % वोटरों ने मतदान किया। इनमें पुरुष 70.25 प्रतिशत और महिला 72.21 प्रतिशत रहा।

गांव की सरकार बनाने का उत्साह, फोटो-pnp

● मतदान केंद्रों पर युवाओं के साथ महिला मतदाता भी वोट देने में रही आगे 


● कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच पड़े वोट, चप्‍पें-चप्‍पें मुश्‍तैद रही पुलिस


● वोटरों में दिखा उत्‍साह, गडबडी की सूचना पर पूरे दिन हॉफते रहे अधिकारी
       

 चौसा, बक्‍सर। आठवें चरण में बुधवार को चौसा प्रखंड के कुल 09 पंचायतों में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कार्य संपन्न हुआ। 

वोट डलवाते मतदान अधिकारी, फोटो-pnp

प्रखंड के 110 मतदान केन्द्रों पर सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही चप्‍पें-चप्‍पें पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन की सतर्कता के आगे मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी फैलाने वाले घरों में दुबके रहे। विभिन्न मतदान केन्‍द्रों पर पुलिस कप्‍तान, एसडीओ एवं एसडीपीओ सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने पुहंचकर मतदान का जायजा लिया। 

प्रखंड क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से वोटरों की लंबी कतारे देखनें को मिली। विभिन्न पंचायतों में मतदान केन्‍द्रों तक शारीरिक रूप से अस्वस्थ वोटरो को गाडियों से पहुंचाने के लिए प्रत्‍याशियों एवं इनके समर्थकों में काफी तत्‍परता देखनें को मिली।

 प्रखंड क्षेत्र के मतदान केन्‍द्रों पर एसपी नीरज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर बाहर भीड़ जमा करने वाले लोगों को हडकाते हुए दुबारा पकडे जाने पर कारवाई की बात कही। 

इलाके में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिकोण मुफस्सिल थाने में क्षेत्र के तीन पंचायतों के 70 विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को हिरासत में भी लिया गया, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। 

घुंघट में वोट देने पहुंची महिलाएं 

लोकतंत्र के इस महापर्व में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की सहभागिता काफी अधिक रही। घुंघट की ओट में महिलाओं ने कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 चौसा प्रखंड के सरेंजा मतदान केन्‍द्र पर वोट देकर लौट रही महिलाओं ने बताया कि हमारा वोट न सिर्फ लोकतंत्र की जड़े मजबुत करेगी। 

बल्कि अच्‍छे प्रतिनिधियों के चुनाव से ग्रामीण विकास का सपना भी साकार होगा। कुछ ऐसा ही नजारा रामपुर मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर भी देखने को मिला। इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों पर भी पर्दानशी महिलाओं ने जबरदस्‍त वोटिंग किया। जहा कई पर्दानशी तीन पीढ़ियों के साथ मतदान करने पहुंचती रही।

मजबूत लोकतंत्र में आस्था रखती है 95 वर्षीय सनझरिया देवी 

 शारीरिक रूप से पूरी तरह अस्वस्थ हो चुकी 95 वर्षीय सनझरिया देवी जब मध्य विद्यालय कठतर स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची तो उन्हें देख लोगों ने लोकतंत्र के प्रति उनके जज्‍बे को सलाम किया। स्‍थानीय गांव की इस महिला को उनके नाती सुनील सिंह सहारा बनकर मतदान कराने आए थे। बुजुर्ग महिला मतदाता का कहना है कि जब तक जीवित रहूंगी तब तक मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निसंदेह बुजुर्गो का यह जज्‍बा न सिर्फ लोकतंत्र की जड़े मजबुत करेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने में मील का पत्थर साबित होगा।

चिन्हित मतदान केंद्रों पर रही पुलिस की पैनी नजर 

 चौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने चुनौती के रूप मे लिया था।  पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह पूरे दिन मतदान केन्‍द्रों का जायजा लेते रहे। खासकर डिहरी में फायरिंग की खबर के बाद पुलिस और सतर्क हो गई। संवेदनशील- अतिसंवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रही। प्रशासन के इसी सतर्कता का परिणाम रहा कि कमजोर तबके के मतदाता भी भयमुक्‍त वातावरण में खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए। 

आठवें चरण में हर बूथों पर कार्य करता दिखा बायोमेट्रिक सत्यापन मशीन 

इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग किया गया। अब तक पिछले चुनावों में ग्रामीण इलाकों में यह मशीन कारगर नहीं हो रहा था। 

प्रतिशतता कमतर थी। लेकिन, आठवें चरण में बुधवार को चौसा प्रखंड मर हुए मतदान के दौरान हर बूथों पर बायोमेट्रिक सत्यापन काम करता दिख। 

मतदान केंद्र पर तैनात कर्मियों ने बताया कि कई जगह कभी-कभी नेटवर्क को लेकर समस्या उत्पन्न हुई, इस बार बायोमीट्रिक मशीन के लिए प्रतिशतता को बढ़ाने का निर्देश था। जिसमे सौ फीसद मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, सौ तो नहीं 98-99 फीसद हर सिस्टम से कार्य किया गया।