शादी समारोह में जश्न मनाना पड़ा महंगा सात शराबी गिरफ्तार, एक बोतल शराब के साथ आल्टो जब्त

शादी समारोह में जश्न मनाना पड़ा महंगा सात शराबी गिरफ्तार, एक बोतल शराब के साथ आल्टो जब्त

 यूपी से शराब पीकर बारात से वापस आ रहे सात लोग शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार हुए। एक बोतल अंग्रेजी शराब व एक आल्टो कार जब्त की गई।

शादी समारोह में जश्न मनाना पड़ा महंगा, सात शराबी गिरफ्तार, एक बोतल शराब के साथ आल्टो जब्त, फोटो-pnp

शराब को लेकर उत्पाद चेकपोस्ट पर मुफस्सिल पुलिस का विशेष अभियान

चौसा, बक्सर । मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार की सुबह यादव मोड़ स्थित उत्पाद चेकपोस्ट के पास शराब बंदी को लेकर विशेष अभियान चलाया गया।

 जिसके तहत यूपी से शराब पीकर बारात से वापस आ रहे सात लोगों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक बोतल अंग्रेजी शराब व एक आल्टो कार को जब्त की कार्रवाई की गई।

 वही, सभी पकड़े गए लोगों की मेडिकल जांच कराई गई, जांच में शराब की पुष्टि पाये जाने के बाद जेल भेज दिया। बता दें कि इन दिनों शादी-विवाह का समारोह चल रहा है। 

सीमाई क्षेत्र होने के चलते कईयों की शादी-विवाह यूपी व बिहार में हो रहे है। जिससे आवागमन में वृद्धि हो गई है, इन दिनों लाल परी के शौकीनों में शादी- विवाह में शराब पीना ट्रेड बन गया है।

 जिला क्षेत्र से बारात यूपी जा रही तो शराब पीने की पूरी छूट पर मस्ती की जा रही है। वही वापसी पर राज्य में शराबबंदी को भूल जाने की गलतफहमी भारी पड़ रही है। इसी तर्ज पर यूपी से बारात से वापस आ रहे यूपी व जिले के रहने वाले पांच लोग वापसी करने के दौरान शराब पी ली थी। 

इधर, ,चेकपोस्ट पर पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है। जिसमे सभी लोगों को पकड़ लिया गया। जिनकी मेडिकल जांच में पुष्टि पर जेल भेज दिया गया। 

जांच के दौरान एक आल्टो कार जे एच 10 ए क्यू 6366 को भी रुकवाया गया। जिसमें एक बोतल 750 एम एल अंग्रेजी शराब पाई गई। कार को जब्त की कार्रवाई की गई। वही सवार दोनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शराब को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के दौरान पकड़े गए सात लोगों में मुन्ना वर्मा गहमर, अजय यादव लंका वाराणसी, सोनू पटेल सारनाथ वाराणसी, लालबाबू सिंह  व प्रमोद कुमार हकीमपुर इटाढ़ी वही, आल्टो में मृत्युंजय कुमार सिंह लोहरा व दिवाकर कुमार दिनारा, रोहतास शामिल थे। जिन्हें जेल भेज दिया गया। वही अंग्रेजी शराब व आल्टो कार जब्त की गई।